भारत समाचार

vice President Visit: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 31 अक्टूबर को वाराणसी का करेंगे दौरा

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन वाराणसी में सत्रम भवन का उद्घाटन करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे।

NIA Lucknow Court: एनआईए अदालत ने लखनऊ अल-कायदा साजिश में मोहम्मद मोईद को दोषी ठहराया

लखनऊ एनआईए कोर्ट ने अल-कायदा साजिश मामले में मोहम्मद मोईद को दोषी ठहराकर सजा सुनाई।

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट का जल्द होगा शुभारंभ, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी की तैयारी पूरी

जेवर एयरपोर्ट जल्द शुरू होगा, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के शहरों से बहु-माध्यमीय कनेक्टिविटी मिलेगी।