हरिद्वार: कनखल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान बैरागी कैॅम्प से दो सट्टा खाईबाड़ को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची, नगदी, पेन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल पुलिस बीती देर शाम को क्षे= में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने बैरागी कैमप से सूचना पर दो सट्टा खाई बाड़ों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने आरोपियों से सट्टा पर्ची, पेन औक्र 2,140 रूपये बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मनोज पु= मंशा राम और -डोरीलाल पु= राम भरोसे निवासीगण कुम्हार गढा थाना कनखल हरिद्वार बताया है।