Weekly Lagna Rashi: साप्ताहिक राशिफल 04 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक

इस सप्ताह आपकी लग्नराशि के अनुसार जानें जीवन के हर क्षेत्र का ज्योतिषीय पूर्वानुमान।
साप्ताहिक राशिफल 04 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक

लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

मेष लग्नराशि: इस सप्ताह मेष राशि के जातक एवम् जातकों को शुरुआत में धन खर्च की अधिकता परेशान कर सकती है। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते आपका सामाजिक दायरा बढ़ सकता है। क्रोध की मात्रा में वृद्धि संभवहै, अतः संयम बनाये रखें। धन लाभ को लेकर इस हफ्ते स्थितियाँ आपके पक्ष में बनीरहेंगी।। सेहत का ध्यान रखें; बुखार, सिर दर्द जैसी समस्या आपको दिक्कत दे सकती है।

वृषभ लग्नराशि: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक एवम् जातकों को धन सम्बन्धी मामलों में कुछ अच्छी सफलता मिलने के योग रहेंगे। प्रेमी वर्ग के जातकों के लिए हफ्ता अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। इस हफ्ते आप अपने बिगड़े हुए रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर सकते है। छात्र वर्ग को यह हफ्ता कुछ अच्छे परिणाम दे सकता है। इस हफ्ते आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। माता द्वारा आपको कोई लाभ प्राप्त हो सकता है।

मिथुन लग्नराशि: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक एवम् जातकों को धन का लाभ तो मिलेगा किन्तु आपके खर्चों में वृद्धि बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र के लिहाज से हफ्ता अच्छा बना हुआ है इस हफ्ते आपको कुछ नए कार्य प्राप्त हो सकते है। सेहत का ध्यान रखें आपको निद्रा में कमी, बदन दर्द की शिकायत हो सकती है। कोई पुराना अटका हुआ काम इस हफ्ते पूर्ण हो सकता है। मित्रों से मुलाकात होगी। किसी सामान के खोने की संभावना बन सकती है।

कर्क लग्नराशि: इस सप्ताह कर्क राशि के जातक एवम् जातकों को नए व्यापारिक अनुबंध प्राप्त होने की संभावना रहेगी। यह हफ्ता आपको अच्छे फल देने वाला साबित हो सकता है। धन लाभ को लेकर इस हफ्ते आपको नए मार्ग प्राप्त हो सकते हैं। प्रेम संबंध के लिहाज से हफ्ता अच्छा बना हुआ है। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। संतान के साथ प्रेम भाव में वृद्धि होगी। सेहत के लिहाज से हफ्ता अच्छा बना हुआ रहेगा।

सिंह लग्नराशि: इस सप्ताह सिंह राशि के जातक एवम् जातकों को शुरुआती दिन में कुछ शारीरिक दिक्कत महसूस हो सकती है। कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपको अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे। इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन अच्छा तथा सुखद बना रहेगा। संतान के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। इस हफ्ते आपको मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी। धन लाभ के लिहाज से हफ्ता आपको अच्छे फल दे सकता है।

कन्या लग्नराशि: इस सप्ताह कन्या राशि के जातक एवम् जातकों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। इस हफ्ते व्यापार तथा नौकरी में आप अधिक परिश्रम करते नज़र आएंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा तथा उनके द्वारा आपको लाभ मिलने की संभावना रहेगी। हफ्ते का मध्य भाग आपको कुछ शारीरिक तथा मानसिक परेशानी दे सकता है। इस हफ्ते आपका मन धार्मिक कार्यों में अधिक लगेगा। छात्रों के लिए हफ्ता सामान्य बना रहेगा।

तुला लग्नराशि: इस सप्ताह तुला राशि के जातक एवम् जातकों को कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। साथ में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ सामंजस्य बना कर चलना आपके लिए हितकर रहेगा। इस हफ्ते सेहत को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। हफ्ते का मध्य भाग आपको कुछ राहत दे सकता है। धन से जुड़ी समस्याएं इस हफ्ते परेशान कर सकतीहैं।। इस हफ्ते ऐसे कार्यों से दूर बनेरहें जहां मान सम्मान की हानि होती हो।

वृश्चिक लग्नराशि: इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक एवम् जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने के योग रहेंगे। अधिकारी वर्ग आपके कार्यों से प्रसन्न रहेंगे। इस हफ्ते धन का आवागमन सामान्य बना रहेगा। वैवाहिक जीवन में इस हफ्ते कुछ उता-चढ़ाव बने रह सकते हैं। इस हफ्ते आपमें क्रोध तथा चिड़चिड़ाहट की मात्रा बढ़ सकती है। व्यापारिक लाभ मिलेगा, किन्तु साझेदारों के साथ सामंजस्य बना चलें। संतान सुख मिलेगा।

धनु लग्नराशि: इस सप्ताह धनु राशि के जातक एवम् जातकों को शुरू के दिनों में कुछ शारीरिक कष्ट मिल सकते हैं। इस हफ्ते आप अपने विरोधियों के ऊपर हावी बने रहेंगे तथा वह आपका कुछ भी अहित नहीं कर पाएंगे। काम काज के लिहाज से हफ्ता अच्छा बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ मतभेद से बचें। संतान की सेहत का ध्यान रखें। अचानक धन का लाभ आपको खुश करेगा। पुराने अटके कार्य इस हफ्ते संपन्न हो सकते हैं।

मकर लग्नराशि: इस सप्ताह मकर राशि के जातक एवम् जातकों को अपने पराक्रम के बल पर कार्यों में सफलता की प्राप्ति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपका प्रभाव बहुत अच्छा बना रहेगा अधिकारी तथा सहकर्मियों के साथ सम्बन्ध अच्छे रहेंगे। हफ्ते का मध्य भाग आपको कुछ परेशान कर सकता है। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। छात्रों को अच्छे लाभ मिलने के संकेत हैं।

कुंभ लग्नराशि: इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक एवम् जातकों की सुख सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। इस हफ्ते पारिवारिक सदस्यों के साथ आपका तालमेल बिगड़ सकता है अतः व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहें। जीवनसाथी से संबंध अच्छे बने रहेंगे तथा आपके जीवनसाथी को कोई लाभ प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी रहेगी। छात्रों को इस हफ्ते अधिक परिश्रम करना पड़ेगा तभी सफलता मिलेगी।

मीन लग्नराशि: इस सप्ताह मीन राशि के जातक एवम् जातकों को कुछ अच्छे समाचार मिल सकते हैं। इस हफ्ते आपके पराक्रम तथा साहस में वृद्धि होगी। जीवनसाथी को इस हफ्ते कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं। व्यापार से जुड़े जातकों को इस हफ्ते अच्छे लाभ मिलने की संभावना रहेगी। इस हफ्ते किसी यात्रा का योग भी बन सकता है। धन सम्बन्धी विषयों को लेकर आपकी चिंताएं भी इस हफ्ते कम हो सकती हैं। सेहत का ध्यान रखें।

(साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित हैं। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता हैं।)

प्रस्तुति: कलाशांति ज्योतिष

मोबाइल नं: 91-6261231618

मेल: कलाशांतिज्योतिष एल.कॉम

वेबसाइट: डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कलाशांतिज्योतिष.कॉम

लाशांतिज्योतिष.कॉम

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...