टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर की आत्महत्या

Tunisha Sharma

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तुनिषा ने मेकअप रूम में खुदकुशी की. सब टीवी पर आने वाले अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में शहजादी मरियम का किरदार अदा करने वाली तुनिषा शर्मा टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम रही हैं. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से सेट पर कुछ उदास सी नजर आ रही थीं. इन दिनों तुनिषा शर्मा एक्टर शिविन नारंग के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं. 20 साल की तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप से की थी. इसके बाद वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट गब्बर पूंछवाला शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह इंटरनेट वाला लव इश्क सुभानअल्लाह और अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल जैसे सीरियल्स में नजर आई थीं. तुनिषा शर्मा फितूर बार-बार देखो कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और दबंग 3 जैसी हिट फिल्मों में नजर आई थीं. फितूर और बार-बार देखो में उन्होंने छोटी उम्र की कैटरीना कैफ का किरदार निभाया था और कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह में वह विद्या बालन की बेटी के किरदार में दिखी थीं. इसके साथ ही सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत दबंग 3 में उन्होंने कैमियो रोल निभाया था. तुनिषा ने 5 घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था “जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं रुकते नहीं हैं.”




Related posts

Loading...

More from author

Loading...