दिल्ली में कोरोना के 1414 नए मामले सामने आए

delhi corona

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के 1414 नए मामले सामने आए हैं। जो पिछले दिन के मुकाबले करीब एक तिहाई ज्यादा हैं। जबकि पॉजिटिविटी दर जो सोमवार को 6.42 फीसदी थी अब घटकर 5.97 फीसदी पर आ गई है। बीते 24 घण्टे के दौरान 23,694 टेस्ट दिल्ली में हुए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में एक्टिव केस अब बढ़कर 5986 हो गए हैं। वहीं देश की राजधानी में अभी 1211 कंटेन्मेंट जोन्स हैं।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 182 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई। मुंबई में 100 मामले दर्ज किए गए। वहीं, परभणी में एक मरीज की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78,78,175 और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,845 हो गई है। सोमवार को, कुल मिलाकर कोरोना वायरस संक्रमण के 92 मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...