महाराष्ट्र-केरल व कर्नाटक में आएगी कोरोना की लहर

corona

कानपुर: आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक व पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण जुलाई में फिर बढ़ेगा और देश में 22 से 25 हजार केस रोज आ सकते हैं। उनका यह भी आंकलन है कि इस हल्की लहर से उत्तर प्रदेश के लगभग सुरक्षित रहने के आसार हैं। गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर कोरोना की पहली, दूसरी व तीसरी लहर का सही आकलन करने वाले प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को एक नई स्टडी जारी की है। इसमें प्रदेशवार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव का आकलन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में देश में कोरोना केसों की संख्या रोज 25 हजार तक पहुंच सकती है। इनमें से अधिकतर मरीज पांच प्रदेशों से ही आने की उम्मीद है। इस हल्की लहर का प्रभाव महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दिल्ली व गुजरात में ही अधिक रहेगा। उप्र, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि प्रदेशों में सामान्य रूप से कोरोना संक्रमण न के बराबर रहेगा। यहां मरीजों की संख्या 500 से भी नीचे रहने की उम्मीद है। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की अब चैथी लहर आने जैसी स्थिति नहीं है लेकिन ऐसी हल्की लहरें आती रहेंगी। इसलिए कोविड से संबंधित प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है। प्रो. मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक बूस्टर डोज लगवाना सही है। इससे कुछ दिन तक संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं। जैसे ही इम्युनिटी कुछ कम होगी, फिर संक्रमण से बच नहीं पाएंगे लेकिन सुरक्षित रहेंगे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...