Jalandhar Youth Shot: जालंधर में एक युवक को मारी गई गोली, आरोपी मौके से फरार

जालंधर में रेलवे लाइन पर युवक को गोली, CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज
पंजाब : जालंधर में एक युवक को मारी गई गोली, आरोपी मौके से फरार

जालंधर:  पंजाब के जालंधर के थाना रामा मंडी के अंतर्गत कमल विहार इलाके में शनिवार देर रात रेलवे लाइन पर एक युवक को अन्य युवकों में पेट में गोली मार दी। इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। दूसरी ओर गंभीर हालत में युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक की पहचान मनीष कुमार, पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। इस वारदात के पीछे की क्या कहानी है और गोली क्यों मारी गई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनीष केबल ऑपरेटर का काम करता है। फिलहाल, पुलिस मनीष को गोली मारने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है, जो घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस द्वारा सीसीटीवी वीडियो भी चेक किए जा रहे हैं। एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आई है, जिसमें चार से पांच युवक एक गली में खड़े हुए हैं। पुलिस को शक है कि इन युवकों में से एक युवक ने ही मनीष को रेलवे लाइन पर गोली मारी है।

कमल विहार में गोली चलने की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह बस्सी सहित पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मनजिंदर सिंह बस्सी ने कहा कि जब घटना की सूचना हमें मिली तो हम पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच करनी शुरू की। लेकिन, घटना रेलवे लाइन पर हुई थी, इसलिए इस मामले को जीआरपी देख रही है। जीआरपी द्वारा इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

वहीं, जालंधर के थाना जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात रेलवे लाइन पर एक युवक को अज्ञात युवक द्वारा गोली मारी गई है। उसे देर रात निजी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था, जहां उसका ऑपरेशन हुआ है। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...