विपक्ष के जोरदार हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित

बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ, जो 4 अप्रैल तक चलेगा
विपक्ष के जोरदार हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित

नई दिल्ली: बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ, जो 4 अप्रैल तक चलेगा। लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला के निर्देश पर प्रश्न काल शुरू हुआ। विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों को उठाने की मांग कर रहे थे, लेकिन स्पीकर ने प्रश्न काल को सुचारू रूप से चलाने की अपील की। इस पर हंगामा बढ़ता चला गया और सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में सदन की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामे के कारण 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले लोकसभा स्पीकर ने विपक्ष से प्रश्न काल सुचारु रुप से चलाने की अपील की, लेकिन विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा और सदन में लगातार नारेबाजी होती रही, जिससे कार्यवाही बाधित हुई और अंततः स्थगित करनी पड़ गई। गौरतलब है कि बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है और यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर को लेकर बजट पेश करने वाली हैं। साथ ही वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर भी संसद की मुहर लगाई जा सकती है। विपक्षी दल मणिपुर में भड़की ताजा हिंसा, परिसीमन और भाषा विवाद को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...