Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी आपदा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

उत्तरकाशी हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक, उत्तर प्रदेश की ओर से मदद का आश्वासन
उत्तरकाशी आपदा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

लखनऊ:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हुई बादल फटने की भयावह घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और इस कठिन समय में प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

धराली गांव में बादल फटने की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना आंध्र प्रदेश दौरा बीच में ही तत्काल रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को सीधे देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुई इस प्राकृतिक आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

धराली में आई आपदा को लेकर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि धराली पहुंचने वाला संपर्क मार्ग नेताला पर बाधित है, जिसे खोलने के लिए बीआरओ की टीम लगी हुई है। इसके अलावा अन्य दो से तीन जगह पर भी मार्ग थोड़ा बहुत बाधित है। आपदा प्रबंधन द्वारा भारतीय वायु सेना से भी संपर्क किया गया है, लेकिन जिस तरह से अभी मौसम खराब चल रहा है, ऐसे में भारतीय वायुसेना द्वारा मदद संभव नहीं है।

उल्‍लेखनीय है कि उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन और बादल फटने की घटना में कम से कम चार लोगों की जान चली गई। वहीं, कई अन्य के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ की दो टीमें और सेना की एक टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। सेना की टीम में करीब 80 जवान शामिल हैं।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...