US Imposes Tariff On India: अमेरिकी टैरिफ पर रंजीत मेहता ने कहा- भारत ने हमेशा चुनौती को संभावना के रूप में लिया

भारत पर 25% अमेरिकी टैरिफ से इंडस्ट्री पर असर, ट्रंप ने किया 1 अगस्त से लागू करने का ऐलान।
अमेरिकी टैरिफ पर रंजीत मेहता ने कहा- भारत ने हमेशा चुनौती को संभावना के रूप में लिया

नई दिल्ली:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया। 'पीएचडीसीसीआई' के सीईओ और महासचिव रंजीत मेहता ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।

'पीएचडीसीसीआई' के सीईओ और महासचिव रंजीत मेहता ने आईएएनएस से कहा, "अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ शुल्क लगाया है। यह सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि ज्यादा निर्यात करने वाले चीन, वियतनाम और बांग्लादेश समेत सभी देशों पर टैरिफ शुल्क लगाया है। इसमें भी वियतनाम और चाइना में बहुत अधिक ड्यूटी लगाई गई है।"

उन्होंने कहा, "अल्टीमेटली जो चैलेंज है, वह यह है कि अमेरिका अपनी ट्रेड पॉलिसी को कैलिब्रेट कर रहा है। पूरी दुनिया बदल रही है। इस बीच मैं समझता हूं कि हमारे एमएसएमई और इंडस्ट्री के लिए एक चैलेंज है, लेकिन भारत के पास ऐसा मौका है कि सप्लाई चेन को रिअलाइन किया जा सकता है। दुनिया के तमाम देश चाह रहे हैं कि वे अपनी सप्लाई चेन को कैसे रिअलाइन करें।"

उन्होंने कहा, "ऐसे में भारत सबसे भरोसेमंद ग्लोबल पार्टनर के रूप में उभर रहा है। दुनिया में कई ऐसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं जो भारत में अपनी सप्लाई चेन स्थापित करना चाहती हैं। जब भी ऐसी चुनौती आई है, भारत ने उसे संभावना के रूप में लिया है।"

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लगाने का ऐलान किया है। यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा। यह घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर की। ट्रंप ने कहा कि यह निर्णय भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने को लेकर भी लिया गया है।

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका को भारत के साथ व्यापार घाटे का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...