मुंबई: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 से पहले देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों में आयोजित किए जा रहे रोड शो की श्रृंखला में चौथा रोड शो मुंबई स्थित आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज हम इस क्षेत्र के उद्यमियों को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे एडिशन के लिए निमंत्रित करने आए हैं। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है। हम यहां महाराष्ट्र के सभी उद्यमियों को इस व्यापार शो में भाग लेने और इसमें भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित करने आए हैं। इससे पहले हम दो सफल इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित कर चुके हैं।
भारत और यूके के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की भी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश की बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के नौजवानों को नया विजन मिल रहा है। देश के उद्योगपतियों को बड़ा काम मिलेगा और तमाम क्षेत्र के लिए मार्केट खुलेगा।
पीएम मोदी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर लगातार सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए। इसको लेकर राकेश सचान ने कहा कि इस देश की जनता का प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा कायम है। देश की जनता ने लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई है। यह रिकॉर्ड जनता के अटूट विश्वास का परिणाम है, जिसे पीएम मोदी ने बरकरार रखा है। बार-बार जनता ने भाजपा की सरकार चुनी है। आज देश के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप सीएम योगी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी नीतियां, नियम और कानून बना रही है, जिनका उद्देश्य आम जनता को लाभ पहुंचाना है।
मराठी भाषा को लेकर छिड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि अपने-अपने राज्यों में सभी मातृ भाषाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। सभी भाषाएं एक दूसरे की बहन हैं। हम मराठी भाषा को हिंदी भाषा की बहन मानते हैं। हिंदी बड़ी बहन है और मराठी छोटी बहन है।
बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की प्रक्रिया है। इसमें कुछ गलत नहीं है। ऐसे कई लोग हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाना जरूरी है। यह प्रक्रिया बिल्कुल सही है।