Excise Investor Summit 2025: ‘आबकारी निवेशक शिखर सम्मेलन’ से प्रदेश में निवेश को गति मिलेगी : नितिन अग्रवाल

निवेशक समिट 2025 से यूपी में निवेश और रोजगार को मिलेगी रफ्तार: नितिन अग्रवाल
‘आबकारी निवेशक शिखर सम्मेलन’ से प्रदेश में निवेश को गति मिलेगी : नितिन अग्रवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 9 जुलाई को ‘आबकारी निवेशक शिखर सम्मेलन 2025’ आयोजित होने जा रहा है। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि इससे प्रदेश में निवेश को रफ्तार मिलेगी।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस तरह का यह पहला समिट है। हमने दूसरे राज्यों से भी निवेशकों को आमंत्रित किया है। निवेशकों का भरोसा उत्तर प्रदेश पर बढ़ा है। कई निवेशक यहां पर निवेश करने को लेकर इच्छुक हैं। इससे पहले जब यहां पर इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था, तब भी कई निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जताई थी और कई एमओयू साइन हुए थे।

उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग में भी हमें 145-146 प्रस्ताव मिले थे। उसमें से 46 प्रस्ताव आए थे, जिन्हें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल किया गया। इससे करीब प्रदेश में 8,000 करोड़ का निवेश अब तक हो चुका है। इसके अलावा, 3,000 करोड़ का निवेश नॉन एमओयू से प्रदेश में आया था। अब तक आबकारी विभाग में 10,000 करोड़ का निवेश हो चुका है। हमें करीब 40,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी ने 'वन ट्रिलियन' की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे हम पूरा करेंगे। इस दिशा में हमारे विभाग की तरफ से जो भी योगदान होगा, उसे हम देंगे। निश्चित तौर पर इस समिट में बड़ी संख्या में निवेशक आएंगे, उन्हें हम अपनी परियोजनाओं के बारे में बताएंगे। अगर उन्हें निवेश करने में कोई बाधा आ रही है, तो उसे दूर करने की दिशा में सरकार काम करेगी। अगर प्रदेश में निवेशक आएंगे, तो निश्चित तौर पर रोजगार की संभावना पैदा होगी। युवाओं को भी कोई समस्या नहीं होगी।

उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने तो कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। उनका कहना था कि इससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसी स्थिति में अगर यह लोग हम पर किसी भी प्रकार का आरोप लगा रहे हैं, तो बहुत हास्यास्पद है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी को भी कोई समस्या नहीं हो।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...