Udhampur Projects : केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 900 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

उधमपुर में 924 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
जम्मू-कश्मीर : केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 900 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा क्षेत्र के लिए 924.33 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसके साथ ही 86.77 करोड़ रुपए की पूरी हो चुकी पीएमजीएसवाई सड़क योजनाओं का सामूहिक रूप से वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें से उधमपुर जिले की महत्वपूर्ण चन्नी मोड़ से लोअर सौंथन सड़क परियोजना है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा क्षेत्र को जम्मू-कश्मीर के लिए मंजूर पीएमजीएसवाई परियोजनाओं का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा मिलता है। यही कारण है कि यह क्षेत्र सड़क विकास के मामले में लगातार देश के शीर्ष तीन जिलों में शामिल रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 के बाद क्षेत्रीय भेदभाव खत्म करने की ऐतिहासिक पहल का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि आज इस इलाके में सड़कों का ऐसा जाल बिछ चुका है कि जिसे कभी “फुटपाथों का शहर” कहा जाता था, वह अब आधुनिक सड़क नेटवर्क का मॉडल बन रहा है।

मंत्री ने आगे कहा, “इस निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों पर कुल व्यय 900 करोड़ रुपए से अधिक है। आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है, वह 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि को दर्शाते हैं।”

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में संपर्क व्यवस्था और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं का विस्तार कर रही है, जिससे देशवासियों को कोई परेशानी न हो।

इस दौरान नौगाम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हाल ही में हुए विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं। केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन, दोनों ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। विस्फोट की भी सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। जल्द ही इस बारे में सही जानकारी मिल जाएगी, इसमें जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, सरकार किसी को छोड़ने वाली नहीं है।

--आईएएनएस

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...