Koderma Suspicious Deaths: पति-पत्नी के बीच कलह बनी मौत की वजह, दो महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप

कोडरमा में दो महिलाओं की रहस्यमयी मौत, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
झारखंड: पति-पत्नी के बीच कलह बनी मौत की वजह, दो महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई।

एक महिला अपने घर में बिस्तर पर मृत पाई गई, जबकि दूसरी का शव घर से कुछ दूर एक मैदान में पड़ा मिला। पुलिस दोनों मामलों की तहकीकात में जुटी है।

पहली घटना तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड की है। यहां किराए के मकान में रहने वाले सोनू कुमार की 24 वर्षीया पत्नी शिवानी कुमारी बिस्तर पर मृत पाई गई। बताया गया कि शिवानी 9 महीने की गर्भवती थी और इसी महीने उनकी डिलीवरी होने वाली थी। डिलीवरी के दौरान देखभाल के लिए उसकी सगी बहन भी उसके पास आई थी।

उसने पुलिस को बताया कि दोपहर के वक्त शिवानी और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद दोनों अपने-अपने कमरे में चले गए।

शिवानी के पहले से दो बच्चे हैं, जो उसके साथ ही कमरे में थे। अचानक दोनों बच्चों के रोने की आवाज सुनकर जब शिवानी के पति और बहन कमरे में पहुंचे तो वह मृत पड़ी मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवानी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पुलिस का मानना है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है, हालांकि हर एंगल से जांच जारी है।

दूसरी घटना जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के टोंगरा टांड़ गांव की है। यहां 45 वर्षीय उर्मिला देवी का शव गांव से कुछ दूर मैदान में मिला। उर्मिला के पति डोमन भुइयां मुंबई में मजदूरी करते थे और दो दिन पहले ही गांव लौटे थे। बताया गया कि शनिवार दोपहर किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उर्मिला घर से बाहर निकल गई थी। अगले दिन उसका शव मैदान में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

चंदवारा थाना प्रभारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है, लेकिन असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...