देश में साल 2022 में एलपीजी कनेक्शन की संख्या 32.5 करोड़ हुई, सरकार ने दी जानकारी

puri

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने बताया कि देश में साल 2022 में एलपीजी कनेक्शन की संख्या 32.5 करोड़ हो गई जो वर्ष 2014 में 14 करोड़ थी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों में जागरूकता फैलाने एवं एलपीजी के उपयोग को बेहतर बनाने के लिए सरकार और तेल विपणन कंपनियों ने देशभर में एलपीजी पंचायत सोशल मीडिया पर अभियान एवं सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर को साल में 12 बार भराने तक 200 रूपये की सब्सिडी दी गई। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत 2016 में की गई थी। पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि के बावजूद सरकार द्वारा उठाए कदमों से हम घरेलू गैस की कीमतों को नियंत्रित कर सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एलपीजी कनेक्शन की संख्या 32.5 करोड़ दर्ज की गई जो वर्ष 2014 में 14 करोड़ थी। 



Related posts

Loading...

More from author

Loading...