दिल्ली : वसंत कुंज में अपराधी गिरफ्तार, 10 मामलों में नाम शामिल

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन ने मनीष उर्फ ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। 33 वर्षीय मनीष रंगपुरी, दिल्ली का निवासी है और उसके खिलाफ पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) के 3 मई 2024 के आदेश के तहत की गई, जिसमें मनीष को 24 महीने के लिए दिल्ली से बाहर रहने का निर्देश दिया गया था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीष निष्कासन आदेश का उल्लंघन कर वसंत कुंज क्षेत्र में मौजूद है। इसके बाद, वसंत कुंज दक्षिण पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने उसे पकड़ने का अभियान शुरू किया।

इस टीम में हेड कांस्टेबल अनूप और हेड कांस्टेबल पवन शामिल थे, जिन्हें स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) की देखरेख में अपराधियों और बाहरी लोगों पर नजर रखने का जिम्मा सौंपा गया था।

7 जुलाई को रात 8:30 बजे, बीट गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मनीष को अंबेडकर चौपाल, रंगपुरी के पास देखा।

पूछताछ के दौरान मनीष अपनी मौजूदगी का कोई ठोस कारण या कोर्ट से मिला कोई आदेश दिखाने में असफल रहा। इसके चलते, पुलिस ने उसे दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 53/116 के तहत गिरफ्तार कर लिया। मनीष के खिलाफ पहले से वसंत कुंज दक्षिण और कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इनमें विभिन्न अपराधों से जुड़े मामले शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले में अपराध को नियंत्रित करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसके लिए बीट स्टाफ को सक्रिय अपराधियों और बाहरी लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

गिरफ्तारी के बाद मनीष को संबंधित अदालत में पेश किया गया और निर्वासन प्रकोष्ठ को भी इसकी सूचना दे दी गई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि ऐसी कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध को रोकने के लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...