तवांग सेक्टर में एलएसी पर भारत, चीन के सैनिकों में झड़प; दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल

Chindia-India

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर है। तवांग सेक्टर में एलएसी पर दोनों सेनाओं के बीच ये झड़प 9 दिसंबर की रात हुई। इस झड़प में दोनों सेनाओं के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं। इस झड़प के बाद भारत के कमांडरों ने शांति बहाल करने के लिए चीन के कमांडर के साथ फ्लैग मीटिंग की है। इस मामले में भारतीय सेना के आधिकारिक बयान का इंतजार है। 

तवांग में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंचना चाह रही थी। चीनी सैनिकों के इस कदम का वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता और ताकत के साथ विरोध किया। भारत के जवानों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे चीनी सेनाओं को पीछे धकेल दिया।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...