Political Controversy India: राहुल गांधी की चुप्पी पाकिस्तान के प्रति प्रेम जाहिर करती है : तरुण चुघ

राहुल गांधी के EVM आरोप पर तरुण चुघ का पलटवार, कांग्रेस को बताया विफल प्रोडक्ट
राहुल गांधी की चुप्पी पाकिस्तान के प्रति प्रेम जाहिर करती है : तरुण चुघ

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर तीखा हमला बोला है, जिसमें उन्होंने आयोग पर 'वोट चोरी' करने का आरोप लगाया है।

चुघ ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार अपनी मानसिक कुंठा के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने के साथ ही साथ चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं।

गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बार-बार चुनाव आयोग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर निराधार आरोप लगाकर अपनी नाकामियां छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले बयान को चुघ ने कांग्रेस की ‘मानसिक कुंठा’ और ‘विफल प्रोडक्ट’ बताया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में इंडी अलायंस की संभावित हार के कारण वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं ताकि अपनी हार को छिपा सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में जनता 'जंगलराज' को दोबारा स्वीकार नहीं करेगी और इसका जवाब देगी। उन्होंने 'वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन' को लेकर कहा कि इस प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं और इस तरह के आरोप निंदनीय हैं।

राहुल गांधी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बीच हुई बयानबाजी पर तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तानी रिश्तों पर भी बोलना चाहिए। उनकी चुप्पी उनका पाकिस्तान के प्रति प्रेम जाहिर करती है।

चुघ ने कहा कि राहुल गांधी खुद जमानत पर बाहर हैं और जिस तरह का बयान एक चुने हुए मुख्यमंत्री के लिए दे रहे हैं, इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में, उसकी मानसिकता हमेशा अलोकतांत्रिक रही है। राहुल गांधी मानसिक कुंठा का परिचय देते हुए वहां के मुख्यमंत्री को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।

चुघ ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा जनता के द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। जनता उन्हें प्यार करती है। असम की जनता राहुल गांधी के पापों को माफ नहीं करने वाली है।

बंगालियों को लेकर सीएम ममता बनर्जी के बयान पर तरुण चुघ ने कहा कि सीएम मुस्लिम लीग का नया अवतार बनकर सामने आई हैं। अगर उन्हें 'मॉडर्न जिन्ना' कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वह घुसपैठियों का बचाव करना चाहती हैं। घुसपैठियों के प्रति उनकी हमदर्दी वोट बैंक की ओछी राजनीति का सबूत है। वह पूरे देश में 'मॉडर्न जिन्ना' का अवतार बनकर जिहादी और मुस्लिम लीग की विचारधारा को आगे बढ़ा रही हैं।

कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि उचित समय पर विशेष राज्य का दर्जा भी दिया जाएगा। पूर्व की सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब बॉयकॉट नहीं बल्कि भारी संख्या में पोलिंग होती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में वहां लोकतंत्र को स्थापित किया गया है।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...