तिरुपत्तूर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले से एक सनसनीखेज और दुखद मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के छात्रावास में रहने वाले 11वीं कक्षा के छात्र मुगिलन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव स्कूल परिसर में स्थित एक बंद कुएं में पाया गया, जिसने स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया।
जानकारी के मुताबिक, मुगिलन तिरुपत्तूर के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के छात्रावास में रहता था और 11वीं कक्षा में पढ़ता था।
कुछ दिन पहले शिक्षकों ने उसके माता-पिता को सूचित किया कि मुगिलन कक्षाओं में उपस्थित नहीं हो रहा है। यह सुनकर माता-पिता हैरान रह गए, क्योंकि उनका बेटा छात्रावास में रह रहा था और घर नहीं आया था।
माता-पिता तुरंत स्कूल पहुंचे और तिरुपत्तूर पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस और स्कूल प्रशासन ने मिलकर दो दिन तक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल परिसर में स्थित एक बंद कुएं की जांच की गई, जहां मुगिलन का शव तैरता मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि छात्र की मौत का कारण आत्महत्या, हत्या या कोई दुर्घटना थी।
इस घटना से छात्र के माता-पिता आक्रोशित हैं। वो सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक बंद कुएं में छात्र कैसे पहुंचा और स्कूल प्रशासन ने उसकी अनुपस्थिति को पहले क्यों नहीं गंभीरता से लिया।
इस घटना से स्कूल के सुरक्षा उपायों और छात्रावास की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं। परिवार का कहना है कि यदि स्कूल में उचित निगरानी होती, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।
तिरुपत्तूर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल कर्मचारियों, शिक्षकों और अन्य छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही छात्र की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम