सुधांशु त्रिवेदी ने लगाई सिद्धारमैया की क्लास और बोले- पाकिस्तान की भाषा बोल रहे कांग्रेस नेता

सुधांशु त्रिवेदी ने कश्मीर हमले के बाद सिद्धारमैया की पाकिस्तान जैसी भाषा की निंदा की
Sudhanshu Trivedi

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पाकिस्तान के साथ युद्ध कोई समाधान नहीं वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने तीखा हमला बोला है। त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता के बयान को पाकिस्तान वाली भाषा करार देते हुए कांग्रेस पार्टी से औपचारिक जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में दो दर्जन से ज्यादा भारतीय पर्यटकों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। इस निर्मम हमले के बाद पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ गुस्से की लहर है और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग उठ रही है।

ऐसे में कांग्रेस नेता का बयान सामने आाया जिसे लेकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जहां पूरा देश आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है, वहीं कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया का बयान पाकिस्तान के गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के बयानों से मेल खाता है। त्रिवेदी ने सवाल उठाया, कि जब कांग्रेस ने कहा था कि वह सरकार के साथ है, तो अब कुछ ही दिनों में असली चेहरा क्यों सामने आ गया? 

सिद्धारमैया ने दे दी सफाई

इन बयानों के साथ ही विवाद बढ़ता देख सिद्धारमैया ने सफाई दी कि उनका आशय युद्ध से इनकार करने का नहीं था। मंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि युद्ध समाधान नहीं है। यदि युद्ध अपरिहार्य हो जाए तो हमें युद्ध करना चाहिए। साथ ही उन्होंने खुफिया तंत्र की विफलता को जिम्मेदार ठहराया और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...