मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने अमेरिका द्वारा पाकिस्तान समर्थित द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को आतंकी संगठन घोषित करने के फैसले का स्वागत किया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों का सबूत है। पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का बीज बोता है, आतंकियों को पनाह और पैसा देता है। ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही पाया गया था। अमेरिका सहित पूरी दुनिया को पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी है।
चुनाव आयोग पर कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाए जाने पर शिवसेना प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, राहुल गांधी को कांग्रेस की हार का डर सताने लगता है। इसके लिए वे चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने यही रणनीति अपनाई थी, लेकिन कर्नाटक और तेलंगाना में जीतने पर वे चुप रहे। देश की जनता अब राहुल गांधी के इरादों को समझ चुकी है।
बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कृष्णा हेगड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार छह-सात बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं और बिहार की जनता का उन पर और भाजपा पर भरोसा कायम है। इस बार भी बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और कोई इसे रोक नहीं सकता।
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पर हेगड़े ने कहा कि वाड्रा ने गुरुग्राम में सस्ते दामों पर तीन जमीनें खरीदी, जिनमें भ्रष्टाचार साफ दिखता है। ईडी स्वतंत्र रूप से जांच कर रही है और इसमें सरकार का कोई दखल नहीं है। जांच एजेंसी कानून के अनुसार काम कर रही है और भ्रष्टाचार करने वालों पर निष्पक्ष कार्रवाई होगी।
वहीं, महाराष्ट्र विधान भवन में शिवसेना विधायक गोपीनाथ पडलकर और जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच हुई झड़प को हेगड़े ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि विधानसभा जैसे पवित्र स्थान की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोनों नेताओं ने माफी मांग ली है और आश्वासन दिया है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।