श्योपुर: मध्य प्रदेश में श्योपुर के कराहल थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में कार सवार युवक देवेंद्र रावत की मौके पर ही मौत हो गई। देवेंद्र रावत पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के भांजे बताए जा रहे हैं।
हादसा ग्राम सिलपुरी में मंगलवार रात हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के वक्त देवेंद्र रावत कार में अकेले सवार थे और गाड़ी की रफ़्तार तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इसके चलते देवेंद्र रावत की मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से देवेंद्र रावत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि कार काफी रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। ग्रामीणों की सूचना पर हम लोग एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि देवेंद्र रावत के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने भी हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और परिवार को सांत्वना दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस रास्ते पर लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे हादसा होता है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द कुछ उपाय किए जाने चाहिए, जिससे इस रास्ते पर लोग तेज गति से वाहन न चला सकें।
--आईएएनएस
