नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड मामले में पहली बार श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने सामने आकर बात की है। श्रद्धा के पिता ने हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।
उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल और डीसीपी साउथ को धन्यवाद देता हूं। इस मामले के उजागर होने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया है कि वहां मुझे न्याय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने उपमुख्यमंत्री फडणवीस से भी मुलाकात की है। श्रद्धा के पिता विकास ने बताया कि श्रद्धा की हत्या के बाद से हमारा परिवार दुखी है। मेरी तबियत भी खराब हो गई थी। उन्होंने वसई पुलिस पर आरोप लगाकर कहा कि ये वसई पुलिस की लापरवाही का नतीजा है कि मेरी बेटी की हत्या हो गई। अगर पुलिस ने सही समय पर कदम उठाया होता तब आज मेरी बेटी जिंदा होती।
उन्होंने आफताब के लिए फांसी की मांग भी की है। विकास ने कहा कि कानून और न्यायिक प्रक्रिया पर मुझे पूरा भरोसा है। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है जो सही दिशा में जा रही है। वसई पुलिस और नालासोपारा पुलिस ने जांच में देरी की थी। अगर उन्होंने तत्परता दिखाई होती तब मेरी बेटी आज जिंदा होती। उन्होंने कहा कि आफताब के अलावा जो भी लोग मामले से जुड़े हैं और दोषी हैं उन्हें सजा होनी चाहिए। आफताब को फांसी होनी चाहिए।