Bihar Elections 2024: शाहनवाज हुसैन का दावा, 'बिहार चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी'

शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा– बिहार में एनडीए की वापसी तय, विपक्ष हार मान चुका है।
शाहनवाज हुसैन का दावा, 'बिहार चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी'

नई दिल्ली:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया कि इस चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी और एक बार फिर बिहार में डबल इंजन की सरकार बनेगी।

शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार ने चहुमुखी विकास किया है। बिहार की जनता को अपने नेता नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है, इसलिए बिहार में फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनेगी।

चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट में वेरिफिकेशन पर इंडी अलायंस के विरोध करने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल चुनाव से पहले ही हार मान रहा है। वह अपनी हार के लिए अभी से बहाने तलाश रहे हैं। चुनाव से पहले अगर चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सत्यापन कराया जा रहा है, तो इसमें क्या गलत है? जो वेरिफिकेशन कराएंगे उन्हें दिक्कत नहीं होगी। आयोग धर्म-जाति के आधार पर काम नहीं करता है। इस वेरिफिकेशन से बिहार के किसी भी नागरिक को परेशानी नहीं होगी। अगर परेशानी होगी तो सिर्फ बांग्लादेशियों को होगी। विपक्षी दलों की ओर से चुनाव आयोग को टारगेट करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडी अलायंस यह मान चुके हैं कि बिहार में एनडीए की जीत और उनकी हार होने वाली है। हार का ठीकरा किस पर फोड़ें, इसीलिए वह अभी से बहाने बनाने लगे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में इंडी अलायंस के साथ एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एआईएमआईएम को राजद की ओर से मन मुताबिक सीट नहीं मिलेगी। आगे वह अकेले चुनाव लड़ेंगे। यह लोग सिर्फ तमाशा कर रहे हैं, इससे कुछ होने वाला नहीं है। दोनों मिलकर भी चुनाव लड़ेंगे तभी हारेंगे।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...