स्वाति मालीवाल को कार से 10-15 मीटर तक घसीटा गया, आरोपी पुलिस की हिरासत में

Swati Maliwal

नई दिल्ली: दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मालीवाल से छेड़छाड़ की। मालीवाल ने कहा जब मैंने शख्स को पकड़ा तब गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

मालीवाल खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात मुआयना कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उस शख्स को पकड़ा तब गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं तब हाल सोच लीजिए। बता दें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली एम्स के गेट नंबर 2 के पास थी। तभी एक कार चालक ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठने को कहा। स्वाति ने जब कार चालक को फटकार लगाई तब उसने कार का शीशा ऊपर कर लिया। स्वाती का हाथ कार में फंस गया और चालक उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीटता ले गया। 




Related posts

Loading...

More from author

Loading...