सरकार के इशारों पर काम कर रही चुनाव आयोग : विजय वडेट्टीवार

नागपुर, 3 अगस्‍त (आईएएनएस)। राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से गायब होने के आरोप पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि चुनाव आयोग सरकार के इशारों पर काम कर रही है, आयोग की बेईमानी उजागर हो चुकी है।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग हमें क्या आश्वासन देगा? आयोग की बेईमानी उजागर हो गई है। उन्होंने महाराष्ट्र में वोट बढ़ाकर और बिहार में वोट काटकर भाजपा को मदद देने की धोखाधड़ी की है। उनके इरादों पर संदेह है। ईसीआई जैसी स्वायत्त संस्था से अपेक्षित प्रामाणिकता और ईमानदारी इस देश में कहीं नहीं दिखती। यह लोकतंत्र और लोकशाही के लिए बड़ा खतरा है। ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग का इस्‍तेमाल करो, लेकिन चुनाव जरूर जीतो। इस सरकार का जनता की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव आयोग सरकार के इशारों पर काम कर रहा है।

कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के मंत्रालय बदलने को लेकर तंज कसते हुए उन्‍होंने कहा कि कोकाटे को अब खेलने दो, पहले खेत में जाना पड़ता था, अब मैदान में जाना पड़ रहा है, खेत में टिके नहीं, मैदान में कितने दिन टिकते हैं।

मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम भी शतरंज के खिलाड़ी हैं, लेकिन हम शतरंज राजनीति में खेलते हैं। इसको लेकर उन्‍होंने पलटवार करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस अभी सत्ता में हैं, तो सब खेल में आगे बढ़ सकते हैं। उनका हाथ कोई भी पकड़ नहीं सकता, सत्ता से बाहर हो जाएंगे तो शतरंज का खेल कितना चलेगा, यह आने वाला समय बताएगा। देवेंद्र की पूरी कमान है सरकार पर। उनको हमारी सलाह यह है कि आप साथियों पर जरा नजर घुमा कर देखो, क्या कर रहे हैं, तो आपको पता चलेगा कि आपकी नीति और आपका काम करने का ढंग महाराष्ट्र की जनता किस तरह से देखती है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...