Sanjay Shirsat On ED Report: नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी की रिपोर्ट को सरकार गंभीरता से लेगी : संजय शिरसाट

संजय शिरसाट ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 2000 करोड़ की हेराफेरी की साजिश में फंस चुकी है पार्टी
नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी की रिपोर्ट को सरकार गंभीरता से लेगी : संजय शिरसाट

मुंबई:  महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उस बयान पर जोरदार प्रतिक्रिया दी। जिसमें ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि कांग्रेस नेशनल हेराल्ड की करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पना चाहती थी। संजय शिरसाट ने कहा कि ईडी ने जो रिपोर्ट दी है, उसे सरकार गंभीरता से लेगी।

गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान संजय शिरसाट ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर कांग्रेस घोटाला करती है तो उसकी जगह कहां होनी चाहिए, यह सभी अच्छी तरह से जानते हैं। यंग इंडिया कंपनी कांग्रेस की मिली-जुली साजिश थीं। कांग्रेस अपनी साजिश में अटक चुकी है और मुझे लगता है कि उन पर बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर वोटर लिस्ट में वेरिफिकेशन को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से सवाल उठाए जाने पर संजय शिरसाट ने कहा कि राहुल गांधी कुछ चाहते नहीं है। वह सिर्फ शक करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस और इंडी गठबंधन का क्या हाल होने वाला है। राहुल गांधी इस तरह के आरोपों से सिर्फ अपने कार्यकर्ता को दिलासा देने चाहते हैं। उन्हें पता है कि बिहार के चुनाव में जनता का समर्थन एनडीए के पक्ष में है। इसीलिए राहुल गांधी आरोप लगाकर आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

दिशा सालियान मौत मामले में शिवसेना(यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे को राहत मिलने पर संजय शिरसाट ने कहा कि इस पर कोई आपत्ति नहीं है। सरकार को जो भूमिका निभानी है वह निभाई जाएगी। एक चीज साफ करना चाहूंगा कि हमारी सरकार बिना किसी वजह के किसी को भी जेल में नहीं डालेगी।

पुणे रेप केस मामले में संजय शिरसाट ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। ऐसे लोगों को चौराहे पर लाकर दंडित किया जाना चाहिए। इस रेप केस मामले में विपक्ष लगातार महाराष्ट्र सरकार पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगा रहा है और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...