Ruchi Vera Statement: भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच पर बोलीं सपा सांसद रुचि वीरा, 'खेल और कला सीमाओं से परे'

रुचि वीरा ने खेल को राजनीति से अलग रखने और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर सवाल उठाए
भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच पर बोलीं सपा सांसद रुचि वीरा, 'खेल और कला सीमाओं से परे'

मुरादाबाद:  समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स क्रिकेट मैच को लेकर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खेल और साहित्य जैसी चीजें कभी भी सीमाओं में बंधकर नहीं रहतीं। खेल अपनी जगह है, जबकि दोस्ती-दुश्मनी और राजनीतिक तनाव अपनी जगह।

उन्होंने कहा, “खेल और कला में कोई सीमा नहीं होती। यह एक ऐसा मंच है, जहां खिलाड़ी और कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। खिलाड़ियों को राजनीतिक विवादों में नहीं पड़ना चाहिए। खेल और कला को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए, ताकि खिलाड़ी बिना किसी बाधा के अपनी प्रतिभा दिखा सकें।"

हालांकि, उन्होंने पहलगाम में हाल ही में हुई घटना का जिक्र करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया। वीरा ने कहा, “पहलगाम की घटना समझ से परे है। वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। लेकिन जहां तक खेल और कला का सवाल है, यह पूरी तरह अलग चीज है।”

भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच को लेकर उन्होंने न तो समर्थन जताया और न ही विरोध किया। उन्होंने कहा, “इस मैच की अनुमति किसने दी, यह संबंधित लोग देखें। मैं न तो इसके पक्ष में हूं और न ही विपक्ष में।”

रुचि वीरा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया था। रुचि वीरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। चाहे ईडी हो या सीबीआई, इनका गलत इस्तेमाल हो रहा है। जो भाजपा में शामिल हो जाता है, वह ‘वॉशिंग मशीन’ में धुलकर साफ हो जाता है, लेकिन जो सच्चाई की बात करता है, उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है। ऐसी जांचों का दुरुपयोग बंद होना चाहिए।”

वहीं, करणी सेना के एक नेता द्वारा सपा सांसद इकरा हसन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर रुचि वीरा ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ नारी सम्मान की बात की जाती है तो दूसरी तरफ एक महिला सांसद पर इस तरह की टिप्पणी की जाती है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही और एक महिला सांसद के तौर पर इस मामले में कड़ा कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...