जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

पहलगाम हमले के बाद राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की, सेना ने छापेमारी तेज की
 Rajnath Singh meets Modi, Pahalgam terror attack

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यह बैठक लगभग 40 मिनट तक चली, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्‍तान को घेरने का प्‍लान तैयार किया जा रहा है। उधर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सेना की छापेमारी जारी। जानकारी के अनुसार 12 से ज्यादा जगहों पर सुरक्षा बलों की छापेमारी जारी है। ये छापेमारी पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकी नेटवर्क चला रहे लोकल आतंकवादियों के घरों पर की जा रही है। बता दें कि इसी क्रम में सुरक्षाबलों द्वारा लगभग 10 पाकिस्तानियों के घर जमींदोज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र भी बुलाया गया है। वहीं दूसरी ओर चीन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को समर्थन देते हुए संयम बनाए रखने का आह्वान किया। 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...