राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पर बीएसफ और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी

BSF

नयी दिल्ली: राजस्थान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पर शुक्रवार देर शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारत में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने सीमा पार के अपने समकक्षों के साथ एक फ्लैग मीटिंग बुलाई है जिसके शनिवार को अनूपगढ़ सेक्टर में होने की संभावना है।


अधिकारियों ने कहा कि समझा जा रहा है कि भारत की तरफ कुछ स्थानीय लोगों की आवाजाही के कारण पहले पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई जिसका बीएसएफ के जवानों ने भी जवाब दिया।


अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के मोर्चे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी का यह बिरला मामला है। अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरात, पंजाब और जम्मू से भी गुजरती है।


बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में और ब्योरे की प्रतीक्षा है।

—भाषा



Related posts

Loading...

More from author

Loading...