राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के लिए बिहार गए हैं : प्रमोद तिवारी

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे पर पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और इसे बचाने के लिए राहुल गांधी खुद बिहार गए हैं।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "लोकतंत्र बचाने के लिए राहुल गांधी खुद बिहार गए हैं। बिहार लोकतंत्र की जननी है। वहां से खबरें आ रही हैं कि प्रदर्शन बहुत सफल है। जो लोग इसमें शामिल नहीं हैं, वे भी कह रहे हैं कि लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में हमारा समर्थन है। एक डरी, सहमी, जाती हुई सरकार का यह एक घिनौना प्रयास है, जो उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में किया था। मैं सिर्फ यही कहूंगा कि राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के लिए निकले हैं और इसमें जन-जन का समर्थन है।"

उन्होंने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि चुनाव आयोग का सहारा लेकर वे आधार कार्ड को क्यों स्वीकार नहीं कर रहे हैं? इसका मतलब यह है कि जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या करने जा रहे हैं, हम उनका पूरी ताकत के साथ मुकाबला करेंगे। हम लोकतंत्र की हत्या होने नहीं देंगे।"

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के मुद्दे पर कहा, "गाड़ी की उम्र से नहीं, उसकी कंडीशन से आंका जाना चाहिए। मैं बहुत से लोगों को जानता हूं। आज मैं कुछ बयान देख रहा था। कई लोगों की गाड़ियों की उम्र 10 साल तो पूरी हो गई, लेकिन वे केवल 5 हजार, 7 हजार या 10 हजार किलोमीटर चली हैं। उनकी कंडीशन एकदम बढ़िया है, जबकि कई गाड़ियां ऐसी भी हैं, जो ज्यादा प्रदूषण कर रही हैं। उनकी जांच होनी चाहिए। जांच के बाद उन्हें मंजूरी दी जाए। केवल उम्र के आधार पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए। सैलरी क्लास आदमी अगर जिंदगी भर में एक गाड़ी खरीद ले तो ये उसके लिए बड़ी बात है।"

उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में जो हो रहा है, उसे लूट और डकैती ही कहा जाएगा। हम दिल्ली सरकार के फैसले का विरोध करते हैं। गाड़ियों की कंडीशन पर फैसला होना चाहिए न कि उसकी उम्र के आधार पर।"

--आईएएनएस

एफएम/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...