Amritsar Arms Smuggling: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो गिरोह का भंडाफोड़, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

अमृतसर में दो हथियार तस्करी गैंग का खुलासा, डीजीपी बोले- शांति भंग करना था उद्देश्य
अमृतसर: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो गिरोह का भंडाफोड़, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

चंडीगढ़:  अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने दो अलग-अलग सीमा-पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा गया है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, "अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो गिरोहों का भंडाफोड़ किया और एक किशोर समेत 4 सदस्यों को पकड़ा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियार बरामद करते थे। इन हथियारों का उद्देश्य गिरोहों के बीच दुश्मनी बढ़ाना और क्षेत्र में शांति भंग करना था।"

डीजीपी ने आगे बताया कि आरोपियों के पास से 7 पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। अमृतसर के गेट हकीमा पुलिस स्टेशन और बी-डिवीजन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गईं। आगे की जांच जारी है ताकि आगे के संबंधों का पता लगाया जा सके। पंजाब पुलिस हथियारों की तस्करी को खत्म करने और पंजाब के लोगों की सुरक्षा के अपने मिशन पर अडिग है।

इससे पहले, 27 जुलाई को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इस नेटवर्क के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से समर्थित हैंडलर्स भारत में अत्याधुनिक हथियार और ड्रग मनी की तस्करी कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल और दो मैगजीन, दो ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल और चार मैगजीन, एके राइफल के 90 जिंदा कारतूस, 9 एमएम के 10 जिंदा कारतूस, 7.50 लाख रुपए की ड्रग मनी, एक कार और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...