Droupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्ष 2022-23 के लिए एनएसएस पुरस्कार किए वितरित

राष्ट्रपति मुर्मु ने माई भारत-एनएसएस पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्ष 2022-23 के लिए एनएसएस पुरस्कार किए वितरित

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2022-23 के लिए माई भारत-राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरस्कार प्रदान किए। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने पुरस्कार समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल और खेल सचिव श्री हरि रंजन राव तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

युवा मामले विभाग, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, देश में एनएसएस को और अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम अधिकारियों, एनएसएस इकाइयों और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के लिए किए गए उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए हर साल एनएसएस पुरस्कार प्रदान करता है।

स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के प्रति उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए प्रत्येक वर्ष एमवाई भारत-एनएसएस पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। दस एनएसएस इकाइयों को उनके दस कार्यक्रम अधिकारियों के साथ पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही 30 एनएसएस स्वयंसेवकों को एमवाई भारत-एनएसएस पुरस्कार प्रदान किए गए।

वर्ष 2022-23 के लिए दो अलग-अलग श्रेणियों में एमवाई भारत-एनएसएस पुरस्कार वितरित किए गए हैं। प्रत्येक एनएसएस इकाई को ट्रॉफी के साथ 2,00,000 रुपये (एनएसएस कार्यक्रम विकास के लिए) और प्रत्येक कार्यक्रम अधिकारी को प्रमाण पत्र और रजत पदक के साथ 1,50,000 रुपए दिए गए। वहीं, प्रत्येक स्वयंसेवक को 1,00,000 रुपए, एक प्रमाण पत्र और एक रजत पदक प्रदान किए गए।

एनएसएस एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1969 में स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र-युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करने के प्राथमिक उद्देश्य से की गई थी। एनएसएस की वैचारिक दिशा महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित है। इसी भावना के अनुरूप, एनएसएस का आदर्श वाक्य है 'मैं नहीं, बल्कि आप' ('स्वयं से पहले आप')। वर्तमान में, पूरे भारत में एनएसएस के लगभग 40 लाख स्वयंसेवक कार्यरत हैं।

एनएसएस स्वयंसेवक सामाजिक प्रासंगिकता के मुद्दों पर काम करते हैं, जो नियमित और विशेष शिविर गतिविधियों के माध्यम से समुदाय की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित होते रहते हैं। इन मुद्दों में साक्षरता और शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और पोषण, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, आर्थिक विकास गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रम, आपदाओं के दौरान बचाव और राहत, स्वच्छता गतिविधियां आदि शामिल हैं।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...