Poonch Encounter 2025 : पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को घेरा

पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का ऑपरेशन जारी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू कश्मीर: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को घेरा

पुंछ: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को संयुक्त अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता मिली। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का पता लगाया, जो सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन जारी है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने सीमापार से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। भारतीय सेना ने बुधवार को पुष्टि करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है।

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में अपनी सेना द्वारा बाड़ के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी गई। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। अभियान जारी है।"

इससे पहले, सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान भी शामिल था। इसके अलावा, अफगान और जिब्रान भी लश्कर के 'ए' ग्रेड के आतंकवादी थे। आतंकी सुलेमान पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में लिप्त था।

भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत इन 3 आतंकियों को ढेर किया। लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जानकारी दी कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था। अमित शाह ने सदन में आतंकियों की पहचान से जुड़े तथ्य बताए थे। इसके अलावा, पहलगाम हमले में इन आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि एफएसएल चंडीगढ़ में घटनास्थल से बरामद हुए कारतूसों के मिलान के बाद हुई।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...