Pm Modi Nda Welcome: एनडीए बैठक में 'हर हर महादेव' के नारों के बीच पीएम मोदी का भव्य स्वागत, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मानित

एनडीए बैठक में पीएम मोदी का सम्मान, आतंकवाद पर कड़ा संदेश और उपराष्ट्रपति चुनाव की चर्चा
एनडीए बैठक में 'हर हर महादेव' के नारों के बीच पीएम मोदी का भव्य स्वागत, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मानित

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'हर हर महादेव' के नारों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया। 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी का माला पहनाकर यह भव्य स्वागत हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। संसद परिसर में हो रही यह बैठक मॉनसून सत्र के दौरान एनडीए की पहली बड़ी बैठक है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों के सभी सांसद शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक में नए मनोनीत सदस्यों का परिचय कराया गया, जिसमें उज्ज्वल निकम, सी. सदानंदन मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला भी शामिल हैं। बैठक की शुरुआत में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारतीय सेना के शौर्य को सराहा गया।

किरण रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नैरेटिव को ध्वस्त किया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी से कहा था कि सभी आतंकियों को कड़ी सजा दी जाएगी। सभी ने देखा कि हमने किसी मानव को नुकसान पहुंचाए बैगर आतंकियों को मारा। पाकिस्तान और पीओके में हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया।"

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत के कई शहरों में बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन अब यह बदला है। अगर भारत पर आतंकी हमला होगा तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत किसी भी परमाणु शक्ति से ब्लैकमेल नहीं होगा।

एनडीए संसदीय दल की यह बैठक एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है, क्योंकि 7 अगस्त से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी। निर्वाचन मंडल में एनडीए के स्पष्ट बहुमत के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन एक औपचारिकता मात्र माना जा रहा है। हालांकि, गठबंधन की ओर से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार की घोषणा करने की उम्मीद है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...