Omar Abdullah In Gujarat: उमर अब्दुल्ला की यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है : पीएम मोदी

उमर अब्दुल्ला की गुजरात यात्रा पर पीएम मोदी बोले– यह एकता का प्रतीक है।
उमर अब्दुल्ला की यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है : पीएम मोदी

नई दिल्ली:  जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट की तारीफ की। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा एकता का महत्वपूर्ण संदेश देती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम उमर अब्दुल्ला के सोशल मीडिया पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि कश्मीर से केवड़िया। उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते देखकर बहुत अच्छा लगा। उनकी यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और हमारे साथी भारतीयों को भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगी।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक पर्यटन कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद में रहते हुए मैंने यहां होने का फायदा उठाते हुए प्रसिद्ध साबरमती रिवरफ्रंट सैरगाह पर सुबह की दौड़ लगाई। यह उन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां मैं दौड़ पाया हूं और इतने सारे अन्य पैदल यात्रियों व धावकों के साथ इसे साझा करना मेरे लिए खुशी की बात थी। मैं अद्भुत अटल फुट ब्रिज के पास से भी दौड़कर गुजरने में कामयाब रहा।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखकर कहा, "मैंने सोचा नहीं था कि यह प्रतिमा इतनी भव्य होगी। इसे देखकर ही समझा जा सकता है कि यह किस सोच और भाव से बनाई गई है। सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें हम 'आयरन मैन ऑफ इंडिया' के नाम से जानते हैं, उनके लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है। यह 'नए भारत' की एक बड़ी पहचान है।"

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...