Gopal Khemka killing Patna: गोपाल खेमका की हत्या से व्यापारी वर्ग दुखी, पुलिस पर भी उठाए सवाल

खेमका हत्याकांड से पटना का व्यापारी वर्ग दुखी और गुस्से में, बोले– डर के माहौल में जी रहे हैं
बिहार: गोपाल खेमका की हत्या से व्यापारी वर्ग दुखी, पुलिस पर भी उठाए सवाल

पटना:  बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात मशहूर व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर व्यापारी वर्ग शोकग्रस्त है। दुख के साथ गुस्सा भी है। कुछ व्यापारियों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए।

व्यापारी मनोज कुमार नीतीश कुमार पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि अपराधियों के बीच कानून-व्यवस्था को लेकर एक डर पैदा हो और इस तरह का अपराध करने से डरें।

उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाए। कहा कि पुलिस प्रशासन कुछ नहीं करती है। वो बस निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करके उन्हें परेशान करती है। इस तरह के गंभीर मामलों में पुलिस का रवैया वाकई चिंता का विषय है। अगर ऐसे ही चलता रहा, तो हमारा यहां पर रहना दूभर हो जाएगा।

मनोज बताते हैं कि हम लोग भी व्यापारी हैं। गोपाल खेमका बहुत अच्छे व्यक्ति थे। उनकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मौजूदा स्थिति ऐसी हो चुकी है कि हम लोगों का जीना दूभर हो चुका है।

व्यापारी राजेश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिहार में हमेशा से ही व्यापारी वर्ग पिसता रहा है। जहां कहीं भी किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, तो उसके लिए व्यापारी वर्ग से पैसा वसूला जाता है। लेकिन, अफसोस है कि जब उन्हें जरूरत होती है तो सब देखते रह जाते हैं।

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी। वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास खेमका की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गोपाल खेमका पटना के जाने-माने उद्योगपति थे, जिनकी अपराधियों ने हत्या कर दी। बिहार पुलिस के डीजी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पटना सेंट्रल एसपी की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम बनाई गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर सजा दी जाएगी। यह भी जानना जरूरी है कि इस हत्या के पीछे का कारण क्या है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...