पनवेल के डांस बार में मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, राज ठाकरे की टिप्पणी के बाद बढ़ा विवाद

पनवेल के डांस बार में मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, राज ठाकरे की टिप्पणी के बाद बढ़ा विवाद

पनवेल, 3 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात पनवेल स्थित एक डांस बार में तोड़फोड़ की। यह घटनाक्रम मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हालिया बयान के बाद देखने को मिला, जिसमें उन्होंने रायगढ़ जिले में 'डांस बार' के प्रसार पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

शनिवार रात करीब 12 बजे मनसे कार्यकर्ताओं ने पनवेल स्थित 'नाइट राइडर' बार पर धावा बोला। पता चला था कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूरी पर स्थित यह बार देर रात तक खुला रहता था। इसके बाद लाठी-डंडों से लैस गुस्साए मनसे कार्यकर्ता वहां पहुंचे और बार में तोड़फोड़ की।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को रायगढ़ में डांस बारों की बढ़ती संख्या की कड़ी आलोचना की। राज ठाकरे शेतकरी कामगार पार्टी के वार्षिकोत्सव में बोल रहे थे।

रायगढ़ छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी है। जिले का नाम उस किले के नाम पर पड़ा जहां से महाराजा ने शासन किया था। ऐसे में राज ठाकरे ने सभा में कहा था कि छत्रपति शिवाजी के पवित्र स्पर्श से पवित्र रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा डांस बार हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा, "यह रायगढ़ जिला है, शिव छत्रपति की राजधानी में डांस बार खुल रहे हैं। खैर, इन सारे डांस बारों का मालिक कौन है? अमराठी लोग हैं। यहां-वहां मराठी लोगों को निचोड़ा जा रहा है।"

राज ठाकरे ने आगे कहा, "जब तुम्हें लगे कि तुम्हारे कामों से महाराष्ट्र को नुकसान पहुंच रहा है, तब होश में आना। कान और आंखें मत बंद करो। हमारे आसपास जो हो रहा है, उस पर ध्यान दो, वरना आगे चलकर हमें पछतावे से सिर पीटना पड़ेगा।" हालांकि, राज ठाकरे के भाषण का असर कुछ ही घंटों में दिखाई देने लगा, जब देर रात पनवेल में समर्थकों ने डांस बार पर हमला किया।

--आईएएनएस

डीसीएच/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...