पाकिस्तान में चुन-चुन कर भारत विरोधी आंतकियों को मारा जा रहा

पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकियों का सफाया, सैफुल्लाह खालिद और अन्य टॉप आतंकियों की हत्या।
Pakistan Terrorists

नई दिल्ली: पाकिस्तान में लश्कर के टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। शुरुआती जांच के बाद हमले को आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। लेकिन सैफुल्लाह खालिद एक पुराना आतंकी है भारत में मोस्ट वांटेड आतंकी की  सूची में खालिद का नाम भी काफी ऊपर आता था। वैसे बीते कुछ सालों में भारत के कई दुश्मनों का पाकिस्तान में सफाया किया गया है

– 15 मार्च 2025 को लश्कर के ही आतंकी अबु कताल को मौत के घाट उतार दिया गया था, कताल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी।

इसके पहले 20 फरवरी 2023 को हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर को भी रावलपिंडी में मार दिया गया था। कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए थे, उसमें बशीर अहमद का नाम सामने आया था।

– 6 मई 2023 को खालिस्तान कमांडो फोर्स के नेता परमजीत पंजवक की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लाहौर में उसकी हत्या कर दी गई थी।

11 अक्टूबर 2023 को जैश ए मोहम्मद के आतंकी शाहिद लतीफ को भी अज्ञात हमलावरों ने निपटा दिया था। लतीफ पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था।

8 सितंबर 2023 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अबु कासिम नाम के आतंकी को मारा गया था। जम्मू के राजौरी में एक हमला हुआ था, उसका मुख्य आरोपी अबु कासिम ही था।

8 सितंबर 2013 को लश्कर ए तैयबा के टॉप आतंकी रियाज अहमद को भी पीओके में गोली मार दी गई थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

27 जनवरी 2020 को लाहौर में खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह की भी हत्या कर दी गई थी। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...