पंजाब सरकार के खिलाफ बेरोजगार सांझा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

संगरूर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर स्थित घर के बाहर बेरोजगार सांझा मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को धरना प्रदर्शन किया। इस धरने में विभिन्न बेरोजगारों ने भाग लिया और मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा साढ़े तीन साल में बीएड की कोई भर्ती नहीं निकाली गई है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पंजाब सरकार के विरोध में नारे लगाए।

मीडिया से बात करने के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार के बड़े-बड़े वादे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तीन साल से ज्‍यादा हो गए हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक बीएड की कोई सीधी भर्ती नहीं निकाली है।

प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने कहा कि मुख्यमंत्री मान मंचों से बोल रहे हैं कि जिन लोगों की उम्र संबंधी समस्या है, उन्हें और समय दिया जाएगा, लेकिन हमारा सवाल यह है कि अब तक भर्तियां क्यों नहीं खोली गईं।

बेरोजगारों ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की तरफ से उनसे हमेशा झूठे वादे किए जाते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उनका हक नहीं मिला है, जिसके चलते रविवार को वह संगरूर में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

बेरोजगार हरप्रीत सिंह, सिम्मी और सुखविंदर सिंह ने कहा कि बेरोजगार सांझा मोर्चा का उग्र प्रदर्शन करने का इरादा नहीं है। वे शांतिपूर्ण तरीके से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पंजाब के अलग-अलग शहरों से बेरोजगार युवा इस संयुक्त मोर्चे में हिस्सा लेने आए हैं और उन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद है, जबकि उनके पास मांग पत्र के अलावा कुछ नहीं है।

पंजाब सरकार कहती थी कि वे मांगों को पूरी करेगी। लेकिन, भारी पुलिस बल तैनात करके उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...