पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए: जोगाराम पटेल

पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए: जोगाराम पटेल

जयपुर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कदम उठाए हैं और देश की सरहदों की रक्षा की है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने विदेश नीति के जानकार नेता मनीष तिवारी को जानबूझकर महत्वपूर्ण मंचों पर बोलने से रोका, ताकि भारत के सैन्य अभियानों और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाइयों की सच्चाई सामने न आए।

जोगाराम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने हमेशा देशवासियों के सामने तथ्यों को पारदर्शी तरीके से रखा है। 1948 से 1971 तक कांग्रेस ने अपने शासनकाल में भारत के कई क्षेत्रों को विदेशी ताकतों के हाथों सौंप दिया, चाहे वह बांग्लादेश युद्ध हो या चीन के साथ युद्ध। इसके विपरीत, पीएम मोदी ने विश्व स्तर पर भारत का मान बढ़ाया और देश की एकता व अखंडता को मजबूत किया। गाजा जैसे मुद्दों पर किसी को भी भारत के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है।

मंत्री ने पीएम मोदी को विश्व के सर्वमान्य नेता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत अखंडता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ईश्वर से प्रार्थना की कि पीएम मोदी को इस लक्ष्य को प्राप्त करने की शक्ति मिले। प्रधानमंत्री इस दिशा में दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं।

राजस्थान के संदर्भ में जोगाराम पटेल ने बताया कि राज्य के लगभग सभी बांध अब पूरी तरह भर चुके हैं और कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे वे ओवरफ्लो हो रहे हैं। उन्होंने इसका श्रेय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दृढ़ संकल्प और उनकी ईश्वर के प्रति भक्ति को दिया और कहा, “जहां भक्ति है, वहां ईश्वर की कृपा है।”

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...