पीएम मोदी को गाली देकर कांग्रेस गाली देने वालों की पार्टी बन गई : संबित पात्रा

sambit patra

सिसोदिया ने डिजिटल सबूत मिटने दो दर्जन मोबाइल बदले 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्दों के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का शतक पूरा कर लिया है। पात्रा ने कहा जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता बार-बार पीएम मोदी के लिए भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं वह हर दिन टीवी पर जनता देख रही है। इसके बाद कांग्रेस ने खुद को गालियों की पार्टी के तौर पर स्थापित किया है। कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी जी को नीच यमराज और न जाने क्या-क्या कहा। इस तरह कांग्रेस नेताओं ने 100 गालियां पूरी कर ली हैं जो उनकी सोच को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कर्नाटक के एक कांग्रेस नेता ने मोदी जी को भस्मासुर कहा है। इसी तरह हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी जी को रावण कहा। सोनिया गांधी ने मोदी जी को मौत का सौदागर तक कह दिया।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निंदा कर कहा इसी तरह केजरीवाल झूठ को सच करने की कोशिश करते हैं। अभी कुछ दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट मिल गई है और आबकारी नीति में जो घोटाला हुआ है वह गलत है। घोटाला नहीं लेकिन वह बचने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा सिसोदिया से लेकर कई आरोपी इस मामले में दर्जनों बार मोबाइल फोन बदल चुके हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम आदमी इतनी जल्दी मोबाइल फोन बदल लेता है या नहीं।

प्रवक्ता ने कहा सिसोदिया ने बड़े पैमाने पर डिजिटल सबूतों को नष्ट किया दिल्ली शराब घोटाले में उसके सहित 36 आरोपियों के 170 मोबाइल फोन नष्ट कर दिए। मनीष सिसोदिया ने अपने खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी के बाद एक दिन में चार मोबाइल हैंडसेट और दो-तीन महीने में 14 हैंडसेट बदले।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...