Pm Modi Employment Scheme: ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना ने बदली मोनू -अंजार की जिंदगी, हथकरघा उद्योग को मिल रहा बढ़ावा

भागलपुर स्टेशन पर 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' से सिल्क उद्योग और रोजगार को बढ़ावा
भागलपुर: ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना ने बदली मोनू -अंजार की जिंदगी, हथकरघा उद्योग को मिल रहा बढ़ावा

भागलपुर: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2022 में शुरू की गई ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना से आम लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है। इस बीच, बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत एक स्टॉल लगाया गया है, जो स्थानीय स्तर पर हथकरघे से बने कपड़ों को बढ़ावा दे रहा है।

इस पहल का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों और रोजगार को बढ़ावा देना है। सिल्क सिटी के नाम से मशहूर भागलपुर को इस स्कीम से फायदा यह है कि यात्री रेलवे स्टेशन से रेशमी सामान को आसानी से खरीद सकते हैं।

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत स्टॉल लगाने वाले दुकानदार मोनू कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें एक रोजगार मिला है। भागलपुर को जैसे सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है, तो उससे जुड़ी हर एक चीज भागलपुर से जुड़ी हुई है, जिसे वे अपने स्टॉल पर बेच रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर मौजूद हमारी दुकान से उन लोगों को फायदा होगा जो जल्दी की वजह से मार्केट नहीं जा सकते हैं और वे हमारे स्टॉल से सिल्क से जुड़े हुए सामान को आसानी से खरीद पाएंगे।

सह-दुकानदार मोहम्मद अंजार ने बताया कि भागलपुर की पहचान सिल्क है और हमारी दुकान पर भागलपुरी गमछा और चादर समेत सिल्क से जुड़े कई सामान उपलब्ध हैं। ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के कारण हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

यात्री अमित ने ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ की तारीफ की और कहा कि ये सरकार की अच्छी स्कीम है। रेलवे स्टेशन पर इस दुकान के मौजूद होने से लोगों को मार्केट में नहीं जाना होगा और यहां से सामान की खरीददारी कर पाएंगे।

यात्री राजेश ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी की इस योजना से रिश्तेदारों की शिकायत दूर हो गई है। अब सिल्क का सामान खरीदने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं होती है और रेलवे स्टेशन पर मौजूद दुकान से खरीदारी कर अपने रिश्तेदारों को सामान भेज दिया जाता है।

जिस उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना को शुरू किया है, उसका असर भी दिख रहा है। ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ स्टॉल के तहत मोनू और मोहम्मद अंजार को महीने में 30 हजार रुपए से अधिक की कमाई हो जाती है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...