ओडिशा: मलकानगिरी में नाबालिग का यौन शोषण, ट्रक ड्राइवर पर आरोप

ओडिशा: मलकानगिरी में नाबालिग का यौन शोषण, ट्रक ड्राइवर पर आरोप

भुवनेश्वर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नाबालिग लड़की के यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक ट्रक ड्राइवर आरोपी है। पीड़िता के परिवार ने मलकानगिरी सदर थाने में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।

परिवार का कहना है कि लड़की सोमवार शाम अपने दोस्त के घर जन्मदिन की पार्टी में गई थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। जब काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चला, तो परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया।

रात को बाद में स्थानीय लोगों ने लड़की को बीजा घाटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-326 पर बदहाल देखा, साथ में ट्रक ड्राइवर भी था। स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग लड़की को वहां से रेस्क्यू कर स्थानीय आश्रय गृह ‘शक्ति सदन’ पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस अधिक जानकारी जुटा रही है।

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब एक दिन पहले ही कांग्रेस की युवा शाखा (एनएसयूआई) के ओडिशा अध्यक्ष उदित प्रधान को भुवनेश्वर की मंचेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा को सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका यौन शोषण किया।

उदित प्रधान को रविवार देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया। यह कार्रवाई पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई औपचारिक शिकायत के बाद की गई।

इस घटना से कुछ दिन पहले, 19 जुलाई को, पुरी जिले के बनलंगा इलाके में एक और गंभीर मामला सामने आया। वहां अज्ञात हमलावरों ने एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया।

लड़की किसी तरह बच निकली और पास के लोगों से मदद मांगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।

फिलहाल वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों के अनुसार, उसके शरीर का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा जल गया है और उसका इलाज जारी है।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...