India NPA Decline 2024: मोदीनॉमिक्‍स देश को विकसित भारत की ओर अग्रसर कर रही : गौरव वल्लभ

गौरव वल्लभ बोले- एनपीए में गिरावट देश की प्रगति का संकेत, राहुल पर भी किया पलटवार
मोदीनॉमिक्‍स देश को विकसित भारत की ओर अग्रसर कर रही : गौरव वल्लभ

मुंबई:  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में चार वर्षों में 9.11 प्रतिशत से 2.58 प्रतिशत तक की कमी आई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि मोदीनॉमिक्‍स देश को 2047 में विकसित भारत की ओर अग्रसर कर रही है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि यूपीए काल के दौरान बैंकिंग प्रणाली में व्यापक भ्रष्टाचार था। जब इसे जड़ से उखाड़ फेंका गया तो हमें एनपीए में गिरावट के परिणाम दिखने लगे। आज भारत उच्च विकास और निम्न मुद्रास्फीति के स्तंभों पर खड़ा है। अब, एक महत्वपूर्ण तीसरा तत्व जुड़ गया है, निम्न एनपीए। सबसे अच्‍छी और संतोषजनक बात यह है कि एमएसएमई सेक्‍टर, जो देश की अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ है, उसमें एनपीए की कमी हुई है। यह भारत की सुदृढ़ता है और वैश्विक स्‍तर पर भारत एक मात्र ऐसी अर्थव्‍यवस्‍था है, जो हाई ग्रोथ-लो इन्फ्लेशन पर है।

उन्होंने मतदाता सूची पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता वोट नहीं देती, यही उनकी सबसे बड़ी परेशानी है। वह अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहते हैं। चुनाव आयोग जब उनको वार्ता के लिए बुलाता है तो वह जाते नहीं हैं। एसआईआर की प्रक्रिया संविधान में दी गई है। चुनाव आयोग पर सवालिया निशान उठाने का मतलब आप संविधान का अपमान कर रहे हो। राहुल बिहार के युवाओं का हक बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को देना चाह रहे हैं। सरकार भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करने वालों का समर्थन नहीं करेगी। इसके अलावा, बिहार के विकास के लिए दिया जाने वाला पैसा राहुल गांधी घुसपैठियों पर खर्च करना चाहते हैं।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उन्‍होंने कहा कि धनखड़ ने लिख‍ित रूप से बता दिया कि स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से इस्‍तीफा दे रहे हैं। ऐसे में उनके फैसले का सम्‍मान करना चाहिए। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लोग जो इस्‍तीफे से पहले उपराष्ट्रपति की आलोचना और मजाक उड़ाया करते थे, वह आज धनखड़ की तरफ से सवाल पूछ रहे हैं

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...