CDR Tracking Delhi Police: द्वारका में मोबाइल चोर गिरफ्तार, 4 फोन बरामद

द्वारका में सक्रिय चोर अमन यादव गिरफ्तार, चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद।
दिल्ली: द्वारका में मोबाइल चोर गिरफ्तार, 4 फोन बरामद

नई दिल्ली:  दिल्ली के द्वारका की बिंदापुर पुलिस ने बड़े ऑपरेशन में सक्रिय चोर अमन कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह के अनुसार, बिंदापुर थाना पुलिस की एक विशेष टीम को क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर नजर रखने का जिम्मा सौंपा गया था।

इस टीम में हेड कांस्टेबल नीरज, जिले सिंह, कांस्टेबल राजेश डागर और आशीष शामिल थे। इनकी अगुवाई इंस्पेक्टर दर्शन लाल (थाना प्रभारी, बिंदापुर) और सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार (दबरी) कर रहे थे।

21 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी के मोबाइल फोन में एक सिम कार्ड था, जो दोबारा चालू हुआ। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और सर्विलांस के जरिए सिम के मालिक की जानकारी हासिल की। लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि फोन दिल्ली के उत्तम नगर स्थित नन्हे पार्क में है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय जांच शुरू की।

जांच में पता चला कि अमन कुमार यादव नाम का व्यक्ति इस इलाके में रहता है। पुलिस ने अमन से फोन के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच में पाया गया कि यह फोन बिंदापुर थाने में दर्ज ई-एफआईआर नंबर 80063217/25 में चोरी का था।

इसके बाद अमन के कमरे की तलाशी ली गई, जिसमें तीन अन्य चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। ये सभी फोन जिपनेट के जरिए चेक किए गए और बिंदापुर थाने में दर्ज अन्य चोरी के मामलों से जुड़े पाए गए।

अमन कुमार यादव (24), जो भोला यादव का बेटा है, उत्तम नगर के नन्हे पार्क में रहता है। वह कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता है और मुख्य रूप से गत्ते (कार्डबोर्ड) बेचता है। अमन पहले भी चोरी और छिनतई के छह से अधिक मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य संभावित अपराधों की भी पड़ताल की जा रही है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...