9 Crore Cyber Fraud Noida: दिल्ली में 9 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 2 साल में 81 करोड़ का लेनदेन सामने आया

नोएडा में 9 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड नीरज मांडिया गिरफ्तार।
दिल्ली में 9 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 2 साल में 81 करोड़ का लेनदेन सामने आया

नोएडा: गौतमबुद्धनगर की साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 9 करोड़ रुपए की साइबर ठगी के एक मामले में दिल्ली के चावड़ी बाजार से शातिर ठग नीरज मांडिया को गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी 24 जुलाई को हुई। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके अस्पताल में कैशलेस बिलिंग के तहत मेडिकल भुगतान से जुड़ी करीब 9 करोड़ रुपये की रकम धोखे से किसी और के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही अस्पताल के पूर्व रिकवरी अधिकारी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस मामले में नीरज मांडिया का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने दिल्ली से पकड़ लिया।

पूछताछ में नीरज ने खुलासा किया कि उसने अपने नाम से 'मांडिया ट्रेडर्स' के नाम पर बैंक खाता खुलवाया था, जिसकी किट उसके साथियों शुभम और अन्य लोगों ने उपलब्ध कराई थी। इसी खाते में अस्पताल से धोखाधड़ी कर 2.50 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी। इस काम के लिए नीरज को 10 हजार रुपए प्रति माह मिलता था। जांच में यह भी सामने आया है कि पिछले दो वर्षों में उक्त बैंक खाते से करीब 81.36 करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया है, जिसकी जांच जारी है।

साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक यह एक बड़ा नेटवर्क है और आने वाले समय में इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों को सर्विलांस पर लेकर उनकी जांच कर रही है जो इन सभी आरोपियों से किसी न किसी प्रकार से जुड़े हुए हैं।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...