Nityanand Rai On RJD: राजद का 'भूरा बाल साफ करो' नारा सामाजिक उन्माद पैदा करता है : नित्यानंद राय

नित्यानंद राय बोले- RJD का भूरा बाल नारा समाज में उन्माद फैलाने वाला, NDA सबका विकास कर रही है
राजद का 'भूरा बाल साफ करो' नारा सामाजिक उन्माद पैदा करता है : नित्यानंद राय

पटना:  केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने राजद के एक नेता ने 'भूरा बाल साफ करो' का नारा दिया है। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने भी यह नारा दिया था। यह नारा सामाजिक उन्माद पैदा करता रहा है। इस नारे की वजह से उनके समय में समाज में झगड़े और हिंसा होती रही। आज सामाजिक सौहार्द है। एनडीए सबका विकास कर रही है।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष के 'वोट चोरी' के आरोपों पर कहा कि विपक्ष खुद चोरी करने की आदत रखता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले अलकतरा घोटाला, चारा घोटाला, दवा और वर्दी की चोरी की है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि चोरी करना विपक्ष को ही मुबारक हो, यहां किसी की नियत में कोई खोट नहीं है और हमारी नीयत साफ है।

बिहार में आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि अपराध कभी भी हों, यह दुख की बात है। लेकिन, पहले अपराध होने पर अपराधियों को बचाया जाता था, अब अपराध होने पर कार्रवाई की जाती है। अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाई जाती है। पहले मुख्यमंत्री और मंत्रियों के घर पर अपराधियों को लेकर मीटिंग होती थी, लेकिन अब सरकार की मंशा है कि बिहार में कानून का राज कायम रहे। उन्होंने कहा कि राजद को जनता पहले ही ठुकरा चुकी है।

महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद पर नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा सभी भाषाओं का सम्मान करती है। इस देश में कई भाषाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई भाषाओं में ज्ञान-विज्ञान की बात की है। हिंदी देश की राजभाषा है और सभी भाषाओं को सम्मान, संरक्षण और बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र की सरकार सभी भाषाओं का सम्मान करती है। यही देश की खूबसूरती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को प्रस्तावित बिहार के मोतिहारी दौरे को लेकर राय ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, प्रदेश को कई बड़े सौगात मिलती है। एक बार फिर पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं। आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से लोगों को रोजगार मिलता है। यहां के लोग अपने प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...