नागपुर में बारिश से नुकसान का हो ऑडिट, मुआवजा दे सरकार : कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे

नागपुर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की नागपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने नागपुर में बारिश से होने वाली समस्याओं पर चिंता जताई। उन्होंने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पिछले साल बारिश के कारण लोगों के घर डूब गए थे और गाड़ियां पानी में बह गई थीं। इस साल भी जुलाई में शुरू हुई बारिश ने शहर में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है।

विकास ठाकरे ने प्रशासन और स्थानीय एजेंसियों की तैयारियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगस्त और सितंबर में और भारी बारिश की संभावना है। पिछले साल के अनुभव से सबक लेते हुए सरकार को पहले से तैयारी करनी चाहिए थी। लेकिन बारिश से पहले जल निकासी और अन्य व्यवस्थाओं में कमी साफ दिख रही है।

उन्होंने मांग की कि बारिश से हुए नुकसान का ऑडिट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल नुकसान के लिए कुछ धनराशि दी थी, लेकिन वह पर्याप्त नहीं थी। जिन लोगों का नुकसान हुआ, उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। यह मांग लगातार उठाई जाएगी।

उन्होंने स्थानीय एजेंसियों की नाकामी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नागपुर महानगरपालिका, नागपुर सुधार न्यास और पीडब्ल्यूडी जैसी एजेंसियों को बारिश से पहले जलभराव रोकने के लिए काम करना चाहिए था। इन एजेंसियों ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई, जिसके कारण यह स्थिति बनी। इनके काम का ऑडिट हो और जिम्मेदारी तय की जाए।

उन्होंने सत्ताधारी और विपक्षी नेताओं की भूमिका पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नागपुर से केंद्रीय मंत्री और सांसद होने के बावजूद शहर की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। सभी नेताओं को एकजुट होकर निधि उपलब्ध करानी चाहिए। बारिश से होने वाली परेशानियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की मांग की है।

--आईएएनएस

एसएचके/एकेजे

Related posts

Loading...

More from author

Loading...