नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा से विधायक और दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने विष्णु गार्डन में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने नारियल फोड़कर कई सड़कों का उद्घाटन किया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने मिठाई और लड्डू बांटकर खुशी जताई और फूल-मालाओं से मंत्री का स्वागत किया।
सिरसा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में क्षेत्र के विकास और रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि राजौरी गार्डन में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सवा पांच करोड़ रुपये की लागत से पीने के पानी की नई लाइन और नई गलियों का निर्माण शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यहां पर किसी भी प्रकार के विकास से संबंधित कामों में शिथिलता नहीं आए। सभी कार्यों में तेजी बरकरार रहे, ताकि इसका सीधा फायदा यहां के आम लोगों को मिल सके। हमारी सरकार ने हमेशा से ही जनता के हितों को तरजीह दी है और आगे भी देती रहेगी।
मंत्री ने पूर्व सरकार पर सड़क मार्गों की अनदेखी का आरोप लगाया। सड़कों की बदहाली पर नाराजगी जताते हुए संकल्प लिया कि वह हर सड़क को दुरुस्त कराएंगे। सिरसा ने कहा, "दिल्ली तभी विकसित होगी जब राजौरी गार्डन विकसित होगा।"
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की आप सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। सिरसा ने कहा, "रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। ये लोग जानबूझकर स्थानीय लोगों को परेशान करने के लिए घरों में फैक्ट्रियां और मीट की दुकानें चला रहे हैं।" मंत्री ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि इन घुसपैठियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे अरविंद केजरीवाल कुछ भी करें।
सिरसा ने कहा, "जनता ने उन्हें क्षेत्र की सुरक्षा और कारोबार को संरक्षित करने के लिए चुना है। स्थानीय लोगों में उत्साह और सकारात्मकता का माहौल पैदा हुआ है। मैं क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि विकास और सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और दिल्ली की भलाई के लिए हमेशा तत्पर है।"